मांगा पीस लेकिन मिली ग्रेवी तो हो गया बवाल, बीजेपी सांसद की पार्टी में हुआ मटन-युद्ध, जमकर चले लात घूसे

Published

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के भदोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद द्वारा आयोजित पार्टी में उस वक्त बवाल हो गया जब एक युवक को मांगे जाने पर बोटी की जगह तरी यानी ग्रेवी दे दिया गया.पीस नहीं देने पर युवक भड़क गया और देखते ही देखते माहौल ऐसा हो गया कि मानों पार्टी कोई युद्ध का मैदान हो. पूरे पार्टी में इस बड़ी घटना के कारण लोग एक दूसरे के जान लेने पर भी उतारू हो गए. पार्टी  में मटन का मजा लेने आए लोग अब देखने वालों को  एक-दूसरे पर लात- घूसे का मजा दे रहे थे.

क्या है पूरा मामला 

घटना भदोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद के मिर्जापुर स्थित कार्यालय पर बीती रात घटी. बीजेपी सांसद द्वारा कार्यकर्ताओं और अन्य चुनिंदा लोगों के लिए मटन पार्टी रखी गई थी.कार्यक्रम में आसपास गांव के करीब 250 लोग शामिल हुए. सभी लोग मटन का आनंद ले रहे थे.तभी सांसद के ड्राइवर के भाई ने पार्टी में पहुंचे एक युवक को बोटी की जगह  ग्रेवी परोस दिया. फिर क्या था मांगा बोटी और मिला तरी… भला ऐसा भी होता है. बोटी की जगह ग्रेवी मिलने पर युवक भड़क उठा और परोसने वाले जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.घटना के बाद बवाल मचते देर नहीं लगी और सांसद जी के कार्यालय जंग का मैदान बन गया जहां  जमकर लात-घूंसों की बरसात हो रही थी.

 मारपीट और गाली-गलौज 

सांसद के ड्राइवर के भाई ने युवक पर आरोप लगया कि तरी यानी ग्रेवी परोसने पर उसने अपशब्द बोलते हुए आपत्ति जताई जिसपर उसने  विरोध किया तो उसे युवक ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. एक तरफ जहां दो पक्षों में जमकर लात-घूंसे चल रहे थे दूसरे तरफ मारपीट देख रहे पंगत में बैठे लोग अपने-अपने पत्तल लेकर भाग रहे थे. कुछ वहां से खिसक लिए तो कुछ लोगों ने इस लड़ाई में भाग लेने और देखने के अलावा तीसरा विकल्प चुना, वो पत्तल में आए बोटी और रोटी लेकर घर जाने का रास्ता चुना.

ये भी पढ़ें ; महाराष्ट्र-झारखंड के चुनावी वादे करेंगे खजाने में सेंधमारी, पहले से डूबी अर्थव्यवस्था पर मंडराया बड़ा संकट

मौके पर स्थिति सामान्य

इस पूरी घटना को लेकर कार्यालय के प्रभारी उमाशंकर बिंद ने बताया कि 14 नवंबर को भदोही सांसद विनोद बिंद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शराब के नशे में पड़ोसी गांव के कुछ लोग आपस मे भिड़ गए थे. जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं बाकी लोगों ने  सुकून से खाना खाने के बाद अपने-अपने चले गए. अब मौके पर स्थिति सामान्य है.