इजराइल ने किया ईरान पर हमला तो सऊदी अरब और UAE ने की कड़ी निंदा…जानें क्या कहा?

Published
Israel Iran Conflict

Israel Iran Conflict: सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के साथ-साथ मध्य पूर्व के कई अन्य देशों ने इजराइल द्वारा ईरान पर किए गए सैन्य हमलों की निंदा की गई है. गल्फ न्यूज के अनुसार, इसे संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया गया है.

तेहरान ने इजराइल पर किया था हमला

बता दें कि शनिवार की सुबह IDF (Israel Defense Forces) ने घोषणा की कि उसकी सेना ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं. लगभग एक महीने पहले तेहरान ने इजराइल (Israel Iran Conflict) की ओर करीब 200 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं.

यूएई ने कि ईरान को सैन्य निशाना बनाने पर कड़ी निंदा

गल्फ न्यूज के मुताबिक, एक बयान में यूएई ने ईरान को सैन्य निशाना बनाने पर कड़ी निंदा की गई है. उसने बढ़ते तनाव और क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता पर उनके प्रभाव के बारे में गंभीर चिंता जताई है. यूएई के विदेश मंत्रालय ने अधिकतम संयम बरतने का आह्वान किया और आगे तनाव को बढ़ने से रोकने के महत्व पर जोर दिया.

इस समय समझदारी से काम लेना जरूरी- यूएई

बयान में कहा गया है कि इस समय समझदारी से काम लेना और ऐसे कार्यों से बचना जरूरी है जो संघर्ष को और बढ़ा सकते हैं. गल्फ न्यूज के अनुसार अमीराती विदेश मंत्रालय ने यूएई के रुख को दोहराया कि मौजूदा संकटों को हल करने के लिए बातचीत, अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन और राज्य की संप्रभुता का सम्मान जरूरी है. साथ ही बयान में टकराव और तनाव बढ़ाने से दूर रहकर कूटनीतिक तरीकों से मतभेदों को सुलझाने की आवश्यकता पर बल दिया गया है.

सऊदी अरब ने भी की निंदा

वहीं, गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब ने क्षेत्रीय तनाव और संघर्षों के विस्तार के खिलाफ अपने दृढ़ रुख की पुष्टि की है, जो क्षेत्र में देशों और लोगों की सुरक्षा और स्थिरता को खतरे में डालते हैं. सऊदी ने सभी पक्षों से अधिकतम संयम बरतने और तनाव कम करने के लिए काम करने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें: भारत दौरे पर स्पेन के राष्ट्रपति, आज PM मोदी के साथ Tata Aircraft Complex का करेंगे उद्घाटन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *