Spain News: दशकों बाद स्पेन इन दिनों भयावह बाढ़ का सामना कर रहा है. स्पेन में आई भयानक बाढ़ से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं बहुत से लोग लापता हो गए हैं. जिन्हें लगातार तलाशा जा रहा है. इन सबके बीच स्पेन के राजा फेलिप और रानी लेटिजिया को प्रभावित इलाकों का दौरा करते समय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. बाढ़ प्रभावित लोगों ने राजा और रानी पर कीचड़ फेंका और जमकर नारेबाजी भी की.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, स्पेन में आई भयावह बाढ़ के बाद रविवार को देश के किंग फेलिप VI और क्वीन लेटिसिया बाढ़ प्रभावित पैपोर्टा शहर का दौरा करने के लिए पहुंचे थे. किंग और क्वीन के इलाके में पहुंचने पर अपनों को खो चुके गुस्साए लोगों नें जमकर हंगामा किया, साथ ही उनपर जमकर कीचड़ भी फेंका. इतना ही नहीं उन्होंने राजा रानी के खिलाफ जमकर ‘हत्यारा’ और ‘शर्म करो’ जैसे नारे भी लगाए.
लोग फेंकते रहे कीचड़, राजा-रानी देते रहे सांत्वना
बावजूद इन सब के राजा-रानी ने पैपोर्टा शहर से वापस जाने के बजाए लोगों से मिलने का सिलसिला जारी रखा साथ ही लोगों को सांत्वना दी. रानी ने महिलाओं से बात की वहीं एक शख्स राजा के कंधे पर अपना सिर रखकर रोता हुआ नजर आया.
बाढ़ प्रभावित लोगों के गुस्से की क्या है वजह?
जानकारी के अनुसार, देश में अधिकारियों की ओर से जारी की गई बाढ़ की चेतावनी के बावजूद उन्हें पर्याप्त सहायता नहीं दी गई! यही वजह है कि लोग खफा हैं. इन सब के बीच स्पेन के प्रधानमंत्री सांचेज ने सरकार की कमी को स्वीकार करते हुए शनिवार को 10 हजार से ज्यादा सैनिकों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजने का आदेश दिया. साथ ही राहत एवं बचाव कार्य जारी रखने का भी निर्देश दिया.