जब महाराष्ट्र में विपक्ष ने छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने पर मचाया था बवाल, लेकिन कुछ नहीं आया काम…

Published
Maharashtra Assembly Election Results

Maharashtra Assembly Election Results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान एक मुद्दा बेहद सुर्खियों में रहा. मामला था छत्रपति शिवाजी की 35 फीट ऊंची प्रतिमा गिरने का, जिसे लेकर विपक्ष ने खुब हंगामा किया. ऐसा माना जा रहा था कि चुनावी नतीजों पर इस मामले का असर देखने को मिलेगा, क्योंकि विपक्षी दल इसे छत्रपति शिवाजी महाराज के अपमान से जोड़ने का काम कर रहे थे.

विपक्ष ने मचाया बवाल

विपक्ष ने दावा किया था कि कि इस मामले को महाराष्ट्र की जनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी और बीजेपी गठबंधन को चुनावी नतीजों में इसका अंजाम देखने को मिलेगा. वहीं अब राज्य के चुनावी नतीजों अलग कहानी बयां कर रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने का मसला विपक्ष के काम क्यों नहीं आया?

विस्तार से जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा 26 अगस्त को ढह गई. इस मूर्ति का अनावरण पीएम नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर 2023 को नौसेना दिवस के अवसर पर किया. वहीं महायुति सरकार पर विपक्ष लगतार हमलावर रहा. विपक्ष ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार ने इस मूर्ति की देखभाल नहीं की. मूर्ति में इस्तेमाल किया गया मैटेरियल सही नहीं था, जिसके चलते उनकी मूर्ति ढह गई.

विपक्षी दलों ने यूं किया था घेराव

छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के बाद विपक्ष ने खूब हंगामा मचाया. इसे लेकर बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए और रैलियां भी की गई. शरद पवार ने भी इस मामले में महायुति सरकार का घेराव किया. वहीं, उद्धव ठाकरे ने इस मामले को महाराष्ट्र की आत्मा का अपमान बता दिया था.  

बीजेपी और सहयोगी नेताओं ने मांगी थी माफी

इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने विवाद बढ़ने पर माफी मांगी थी. साथ ही शिवाजी महाराज की नई मूर्ति लगाने का ऐलान किया. वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने भी इस मामले में सिर झुकाकर माफी मांगी.

मामले में अजित पवार ने महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगी और कहा था कि जो घटना हुई, वह गलत है. इस पर एक्शन लिया जाएगा. वहीं, बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष आशीष सेलार ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से माफी मांगी थी.

पीएम मोदी ने किया था यह काम

इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी माफी मांगी थी. उन्होंने मांफी मांगते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज मेरे लिए सिर्फ नाम नहीं हैं. हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज अराध्य देव हैं. पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ, मैं सिर झुकाकर मेरे अराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में माथा रखकर माफी मांगता हूं.

महाराष्ट्र में चुनावी रुझान

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजों महायुति के पक्ष में है. महायुति ने 226 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं एमवीए 53 सीटों पर ही सिमट गया है. इसके अलावा 9 सीटों पर अन्य आगे हैं.

यह भी पढ़ें: यह जनता का फैसला नहीं हो सकता… महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर संजय राउत ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *