मुराद पूरी हुई तो सीएम शिवराज परिवार के साथ पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार

Published

उज्जैन/मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए। सीएम ने प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए आभार जताया। साथ ही कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने भी आशीर्वाद लिया।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। सूखे की हालत से गुजर रहे प्रदेश में बारिश की प्रार्थना स्वीकार करने पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। सीएम शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना और बेटे कुणाल चौहान के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे। वहीं, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी बाबा महाकाल के दर्शन किए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज तीसरे सोमवार को एक बार फिर पत्नी साधना सिंह और बेटे कुणाल चौहान के साथ उज्जैन पहुंचे। सुबह भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा उज्जैन पहुंचे। यहां नागझिरी स्थित हेलीपैड पर स्थानीय बीजेपी नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां से मुख्यमंत्री सीधे महाकाल मंदिर पहुंचे और भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने गर्भ गृह में जाकर बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया।

लेखक – रोहन मिश्रा