When will it rain in Up: मौसम को लेकर IMD ने दिया अपडेट, इस दिन से होगी मानसून की शुरुआत…

Published
When will it rain in Up
When will it rain in Up

When will it rain in Up: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने खुशखबरी दे दी है। मौसम विभाग की वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा कि यूपी और खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीटवेव जारी रहेगी।

IMD वैज्ञानिक ने क्या कहा?

सोमा सेन रॉय IMD वैज्ञानिक ने बताया, “मध्य भारत और पूर्वी भारत में एडवांस मानसून की स्थिति पैदा होगी। हीट वेव की स्थिति काफी हद तक निकल चुकी है। उत्तर प्रदेश और खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक-दो इलाकों में 5 दिनों तक हीट वेव की स्थिति जारी रहेगी। पंजाब-हरियाणा में हीट वेव की चेतावनी नहीं दी गई है। कोंकण, गोवा, कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और केरल में अगले 3 से 4 दिन भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। दिल्ली में 23 और 24 को आइसोलेटेड ऊष्मा होने की संभावना है। आज भी दिल्ली में आंधी तूफान आने की संभावना है।”

लेखक: रंजना कुमारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *