आखिर कौन हैं लियोन माशॉन ? पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में जिन्होंने उठाई है मशाल

Published

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया है, लगभग तीन सप्ताह तक चले खेलों के महाकुंभ का रविवार को समापन हो गया है । पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह भी उद्घाटन समारोह की तरह भव्य रहा। फ्रांस के तैराक लियोन माशॉन मशाल उठाकर स्टेडियम तक लाए और इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने एक-दूसरे को गले लगाया। इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रगान के साथ समापन समारोह का आगाज हुआ।

कौन हैं लियोन माशॉन ?

फ्रांस के तैराक लियोन माशॉन ने इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में चार गोल्ड समेत कुल पांच पदक अपने नाम किए हैं, जो एक अनोखा रिकॉर्ड है। उन्होंने दिग्गज तैराक माइकल फेलप्स के पूर्व कोच बॉब बोमन से ट्रेनिंग ली। 31 जुलाई का दिन माशॉन के लिए यादगार रहा था। क्योंकि उन्होंने 200 मीटर बटरफ्लाई में और 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किए थे। इसी के साथ लियोन ने 48 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वह 1976 के बाद पहली बार किसी तैराक ने ओलंपिक खेलों में एक ही दिन में दो स्वर्ण पदक जीते। वह तैराकी में तीन या उससे अधिक स्वर्ण जीतने वाले फ्रांस के पहले खिलाड़ी हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *