Elections 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के साथ आज देश के कई राज्यों में विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव होने जा रहा है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों की किस्मत आज EVM में कैद हो जाएगी.
बता दें, महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों और झारखंड में दूसरे चरण की 38 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. इसी के साथ 4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी बुधवार (20 नवंबर) यानी आज उपचुनाव होगा.
महाराष्ट्र में 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत होगी EVM में कैद
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शूरू हो जाएगी. राज्य में महायुति और एमवीए के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. कुल 4,136 उम्मीदवार मैदान में उतरे है. जिनकी किस्मत आज कुल 1,00,186 मतदान केंद्रों में कैद हो जाएगी.
झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज राज्य में दूसरे चरण की वोटिंग होगी. दूसरे चरण में राज्य की 38 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. चुनावी मैदान में उतरे 528 उम्मीदवारों की किस्मत आज 14, 218 मतदान केंद्र में कैद हो जाएगी.
15 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव
बुधवार (20 नवंबर) यानी आज 4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा. जिनमें उत्तर प्रदेश की 9, पंजाब की 4, केरल की 1 और उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट शामिल है. वहीं, कांग्रेस के सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन से खाली हुई महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी आज उपचुनाव होगा.
23 नवंबर को परिणाम होंगे घोषित
सभी चुनावी क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. जो शाम 6 बजे समाप्त होगी. झारखंड में 31 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शाम 4 बजे तक होगी. राज्य के अन्य शेष मतदान केंद्रों पर वोटिंग शाम 5 बजे समाप्त होगी. 23 नवंबर को सभी चुनावों के परिणाम घोषित होंगे.