रक्षाबंधन पर फिल्म गदर 2 या ड्रीम गर्ल 2 किसने मारी बाज़ी?

Published

नई दिल्ली/डेस्क: फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ क्लब के लिए रेस लगा रही है. अब फिल्म का 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार का अर्ली कलेक्शन आ चुका है, जो काफी चौकाने वाले है और मंगलवार से ज्यादा है. इस बीच फिल्म देखने वालों की भीड़ आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की तरफ भी शिफ्ट हो गई. अगर बात करें मंगलवार की तो ड्रीमगर्ल की कमाई गदर 2 से ज्यादा थी. बुधवार को दोनों का कलेक्शन लगभग बराबर होने की उम्मीद की जा रही है.

सबसे पहले गदर 2 की बात करते हैं. सनी देओल के फैन्स बेसब्री से फिल्म के 500 करोड़ पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पठान वर्सस गदर 2 भी चल रहा है. उम्मीद की जा रही थी कि पब्लिक हॉलीडे का गदर 2 को फायदा मिलेगा. Sachilk की रिपोर्ट के मुताबिक, गदर 2 के कलेक्शन में बुधवार को ग्रोथ देखी गई.

19वें दिन 5.10 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, 20वें दिन फिल्म 7 करोड़ रुपये कमा सकती है. फिल्म का टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 472.75 करोड़ के आसपास रहेगा. तीसरे हफ्ते का कलेक्शन कुछ इस तरह रहा.

Day 15 तीसरा शुक्रवार- 7.1 करोड़ Day 16 तीसरा शनिवार- 13.75 करोड़
Day 17 तीसरा रविवार 16.1 करोड़
Day 18 तीसरा सोमवार- 4.6 करोड़
Day 19 तीसरा मंगलवार – 5.10 करोड़ Day 20 तीसरा बुधवार 7 करोड़ कमा सकती है

अगर बात ड्रीम गर्ल 2 की कमाई की करें

अब बात करें ड्रीम गर्ल 2 की तो साथ में गदर 2 होने के बाद भी फिल्म ने ठीकठाक प्रदर्शन किया. मूवी 5 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. छठवें दिन की ऑक्यूपेंसी के हिसाब से सैकनिक की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रीम गर्ल भी 7 करोड़ तक पहुंच सकती है. इस हिसाब से फिल्म 59 करोड़ के आसपास पहुच जाएगी. ड्रीमगर्ल 2 की ओपनिंग 10.69 करोड़ पर हुई थी. सबसे ज्यादा कमाई संडे को 16 करोड़ और शनिवार को 14.02 करोड़ हुई थी.