नई दिल्ली/डेस्क: बॉलीवुड में सलमान, विवेक और दीपिका-कैटरीना की दुश्मनी के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे, लेकिन क्या आपने कभी आमिर और अक्षय की दुश्मनी के बारे में सुना है? बहरहाल, ऐसा आप पहेली बार सुन रहे होंगे। लेकिन ये दोनों एक्टर बहुत पुराने दुश्मन हैं।
आमिर खान और अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन आज तक एक साथ काम नहीं किया है। इसके पीछे क्या वजह है, ये अपने आप में काफी दिलचस्प है।
अक्षय और आमिर की दुश्मनी का वो दौर
बॉलीवुड के इन दो सुपरस्टार्स की कहानी शुरू होती है, आमिर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से। 1991 में, इस फिल्म ने आमिर को बड़ा स्टार बना दिया। जिसके बाद उन्हें एक के बाद एक हिट फिल्में मिलने लगीं।
वहीं, अक्षय कुमार, उस वक्त स्ट्रगल कर रहे थे, और उन्हें अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे। एक समय ऐसा भी आया, जब वह एक फिल्म के साइड हीरो के लिए ऑडिशन देने गए। लेकिन, ऑडिशन में उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया, और दीपक तिजोरी को इस रोल के लिए कास्ट कर लिया गया।
दीपक तिजोरी से इनसिक्योर हो गए थे अक्षय
इस बात से अक्षय काफी दुखी हुए, और उन्हें लगा कि आमिर खान की दोस्ती की वजह से उन्हें साइडलाइन किया गया है. उन्हें इस बात का बुरा लगा कि जब दीपक तिजोरी को ये रोल देना था तो मेरा ऑडिशन क्यों लिया गया?
दरअसल, दीपक तिजोरी और आमिर खान एक-दूसरे को सालों से जानते थे, और दोनों अच्छे दोस्त थे। इसके बाद, अक्षय कुमार ने खुद से कसम खाई कि वो कभी आमिर के साथ काम नहीं करेंगे, और ये कसम वो अब तक निभा रहे हैं.
खिलाड़ी के बाद बन गए सुपरस्टार
दिलचस्प बात यह ,है कि जब आमिर की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ रिलीज हुई थी, उसके एक महीने बाद अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ी’ रिलीज हुई थी।
इस फिल्म ने अक्षय कुमार को बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त सफलता दिलाई, और वह लीड हीरो के तौर पर लोगों के दिलों में बस गए। इस फिल्म ने अक्षय कुमार के करियर को नई दिशा दी, और उन्हें बॉलीवुड के पसंदीदा सेलेब्स में से एक बना दिया।
लेखक: करन शर्मा