ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्यों कहा- देश की जनता को किस पर भरोसा?

Published

ग्वालियर/मध्य प्रदेश: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के दौरे पर हैं। उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने पीएम मोदी के तीसरे टर्म को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की जनता भरोसा करती है। 

सिंधिया आज शाम ग्वालियर पहुंचे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर दावा किया कि देश की जनता पीएम मोदी पर विश्वास करती है तीसरी बार भी मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। वह यहाँ सिंधी समाज के कार्यक्रम में शामिल होने आये थे। 

विपक्ष के नए गठबंधन INDIA के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि आज वह लोग संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनके मन में अपवित्रता है, जिनके मन काले हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सोच और विचारधारा को जनता दो बार रिजेक्ट कर चुकी है, तीसरी बार भी रिजेक्ट करेगी। 

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर सिंधिया ने कहा है कि वह बहुत सीनियर लीडर हैं, लेकिन उन्हें भी अब समझ लेना चाहिए कि जनता उनकी विचारधारा को रिजेक्ट कर चुकी है। देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा करती है।

रिपोर्ट – नितिन

लेखक – रोहन मिश्रा