India-Canada Row: भारत में रह रहे नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह क्यों दे रहा है कनाडा

Published

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर बढ़ते राजनयिक विवाद के बीच, कनाडा ने अपनी यात्रा सलाह को अपडेट किया है, जिसमें भारत में रह रहे अपने नागरिकों को “सतर्क रहने और सावधानी बरतने” के लिए कहा गया है।

कनाडा का अपने नागरिकों को सलाह?

कनाडा सरकार ने एक अद्यतन सलाह में कहा, “कनाडा और भारत में हाल के घटनाक्रमों के संदर्भ में, विरोध प्रदर्शन के आह्वान और सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रति कुछ नकारात्मक भावनाएं हैं। कृपया सतर्क रहें और सावधानी बरतें।”

भारतीय दूतावास के बाहर लहराते दिखे खालिस्तानी झंडे

निज्जर की हत्या को लेकर खालिस्तानी समर्थकों ने आज कनाडा के टोरंटो, ओटावा और वैंकूवर में भारतीय दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। खालिस्तान समर्थक संगठन – ‘सिख फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) के सदस्यों के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों को नारे लगाते और खालिस्तानी झंडे लहराते देखा गया। जिसपर सूत्रों का कहना है कि खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों (पीकेई) ने वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं को खुलेआम डराना शुरू कर दिया है और मंदिरों को विरूपित करने के कई मामले सामने आए हैं।