Why SP-BSP Alliance Break: मायावती ने बताई SP-BSP गठबंधन टूटने की वजह, कहा- “अखिलेश यादव ने फोन उठाना किया था बंद”

Published

Why SP-BSP Alliance Break: एक समय था जब सपा और बसपा एक दूसरे के साथ खड़ी थीं। लेकिन आज वो समय है जब सपा और बसपा एक दूसरे के आमने-सामने आ पहुंची हैं। आखिर क्या रही वो वजह जिसके कारण समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी एक दूसरे के खिलाफ हो गईं हैं? इस तरह के कई सवालों से बहुजन समाज पार्टी ने पर्दा उठा दिया है।

“अखिलेश यादव ने किया फोन उठाना बंद”

दरअसल, बहुजन समाज पार्टी द्वारा उनके पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एक बुकलेट दी जा रही है। बुकलेट में बसपा सुप्रीमो ने कई बड़े खुलासे किए हैं। बुकलेट के जरिए बीएसपी सुप्रीमो ने अपने कार्यकर्ताओं को साल 2019 में सपा-बसपा गठबंधन टूटने की वजह बताई है। बीएसपी सुप्रीमो ने बताया कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फोन उठाना बंद कर दिया, परिणाम स्वरूप गठबंधन तोड़ना पड़ा।

BSP ने किया बड़ा दावा

इसी के साथ बीएसपी सुप्रीमो ने बुकलेट में दावा किया कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन के बीच सपा सिर्फ 5 सीटें जीती थी। वहीं बीएसपी के खाते में 10 सीटें आई थी। जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फोन उठाना बंद कर दिया।