क्या अरविंद केजरीवाल को मिलेगी अंतरिम जमानत? सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

Published
Arvind Kejriwal Money Laundering Case

नई दिल्ली/डेस्क: आज का सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल पाएगी या नहीं? आज (10 मई) कुछ ही देर में सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुनाने वाला है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। आज जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ मामले की सुनवाई करने वाली है।

सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर सकती है ईडी

ईडी ने गुरुवार (9 मई) को अंतरिम जमानत का विरोध करते हुए पूरी चार्जशीट दाखिल कर केजरीवाल और उनकी पार्टी को घेरा है। ईडी अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाले का मुख्य किरदार बता रही है। वहीं आज ईडी केजरीवाल के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर सकती है, जिसमें आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया गया है।

पार्टी ने जताई आपत्ती

अरविंद केजरीवाल की कानूनी टीम ने ईडी के द्वारा दाखिल किए गए हलफनामे पर आपत्ती जताई है। यदि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले केजरीवाल जेल से बाहर आते है तो पार्टी के लिए राहत की खबर होगी। दिल्ली में लोकसभा चुनाव 25 मई को होना है।

लेखक: रंजना कुमारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *