JEE की तरह होगा NEET एग्जाम भी होगा ऑनलाइन?

Published
NEET UG Exam
NEET UG Exam

नई दिल्ली/डेस्क: नीट यूजी एग्जाम के पेपर लीक को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। ऐसे में महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक में कई लोगों की गरिफ्तारी भी हो चुकी है। मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच गया है। वहीं सीबीआई इस मामले की जांच भी लगातार कर रही है।

क्या ऑनलाइन मोड में होगा नीट एग्जाम?

इन सब के बीच केंद्र सरकार अगले साल से नीट एग्जाम को ऑनलाइन करवाने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, ऑनलाइन मोड पर स्विच करने का अंतिम निर्णय नेशनल मेडिकल कमीशन पर निर्भर करता है। पेपर लीक की घटनाओं के बीच ऐसा माना जा रहा है कि ऑनलाइन एग्जाम एक सीरियस ऑप्शन है। वहीं चुनौतियों भरा भी मना जा रहा है।

ऑनलाइन मोड में नीट एग्जाम करवाने पर होंगी ये समस्याएं

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस साल, 24 लाख उम्मीदवार NEET-UG Exam के लिए उपस्थित हुए थे। अगर ऑनलाइन एग्जाम आयोजित किया जाता है तो कई शिफ्टों के साथ कई दिनों में आयोजित कराना होगा।

वर्तमान में पेन-पेपर मोड में होता है नीट यूजी एग्जाम

बता दें, अभी नीट यूजी एग्जाम पेन-पेपर मोड में करवाया जाता है। नीट यूजी एग्जाम का फॉर्मेट अभी एमसीक्यू वाला है। यानी छात्रों को प्रश्न का जवाब चुनने के लिए ऑप्शन दिए जाते हैं। जो वह एक ओएमआर शीट पर लिखते हैं। जिसके बाद उसे स्कैन किया जाता है।

लेखक-प्रियंका लाल