साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज बराबर कर पाएगी टीम इंडिया? क्या कहते हैं आंकड़े?

Published
Image Source: AP

नई दिल्ली/डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पारी और 32 रनों से हार का सामना किया। अब दूसरे टेस्ट मैच का मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में होगा, जहां भारत का रिकॉर्ड बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत ने इस स्टेडियम में अबतक 6 मैच खेले हैं, लेकिन किसी भी मैच में जीत हासिल नहीं की है।

केपटाउन में भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच:

  • पहला मैच: 2-6 जनवरी 1993, ड्रॉ
  • दूसरा मैच: 2-6 जनवरी 1997, साउथ अफ्रीका जीता (282 रनों से)
  • तीसरा मैच: 2-6 जनवरी 2007, साउथ अफ्रीका जीता (5 विकेट से)
  • चौथा मैच: 2-6 जनवरी 2011, ड्रॉ
  • पांचवा मैच: 5-8 जनवरी 2018, साउथ अफ्रीका जीता (72 रनों से)
  • छठा मैच: 11-14 जनवरी 2022, साउथ अफ्रीका जीता (7 विकेट से)

टीम इंडिया को इस सीरीज में वापसी करने के लिए अब केपटाउन में होने वाले सातवें मैच में जीत हासिल करनी होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को इस बड़े चुनौतीपूर्ण मुकाबले में सफलता प्राप्त करने की उम्मीद है, जो 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।

लेखक: करन शर्मा