तिहाड़ जेल भेजे गए अरविंद केजरीवाल, ED ने नहीं मांगी रिमांड, कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत दी

Published

दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड आज समाप्त हो रही है. केजरीवाल को ईडी आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. इससे पहले 28 मार्च को उनकी चार दिन की रिमांड अवधि बढ़ा दी गई थी.

बता दें कि दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया था जिसके बाद उन्हें 22 मार्च को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया था. जहां कोर्ट ने उनको 6 दिनों की ईडी कस्टडी में भेजना का फैसला दिया था. क्या आज मुख्यमंत्री को बेल मिलेगी? देखें वीडियो

शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।