America President Election 2024: अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा? इसका फैसला करते हुए आज अमेरिकी जनता अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए वोट डालेगी. अमेरिका के राष्ट्रपति बनने की दौड़ में डेमोक्रेटिक की कमला हैरिस और रिपब्लिकन के डोनाल्ड ट्रंप के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों ही उम्मीदवार जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं. लेकिन कौन होगा अमेरिका की सत्ता पर काबिज? आइए पिछले चुनाव में दोनों उम्मीदवारों के प्रचार और इस चुनाव प्रचार की तुलना करके समझने की कोशिश करते हैं.
क्या कहता है सर्वे
न्यूयॉर्क टाइम्स/सिएना कॉलेज सर्वे के मुताबिक, डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैरिस को नेवादा, नॉर्थ कैरोलिना और विस्कॉन्सिन में मामूली बढ़त मिल रही है. वहीं, एरिजोना में ट्रंप को बढ़त मिल रही है. मिशिगन, जॉर्जिया और पेंसिल्वेनिया में दोनों उम्मीदवारों के बीच बराबर की टक्कर है.
क्या सत्ता में वापसी कर पाएंगे डोनाल्ड ट्रंप?
रिपब्लिकन के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 2016 में पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे. इसके बाद वह 2020 का चुनाव हार गए, उन्हें यह हार डेमोक्रेटिक पार्टी से झेलनी पड़ी. अब देखना होगा कि 2020 में हार के बाद क्या 2024 में डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में वापसी कर पाएंगे?
ट्रंप- हैरिस, जानें- दिग्गज हस्तियां किसके साथ?
बता दें, भारतीय मूल की कमला हैरिस के समर्थन में हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट, बियॉन्से, अदाकारा जेनिफर लोपेज के साथ कई दिग्गज सितारे उतरे हैं. वहीं, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में एलन मस्क उतरे हुए हैं. बता दें, ट्रंप की पेनसिल्वेनिया की रैली में उनके साथ एलन मस्क मंच पर नजर आए थे. इसी के साथ सिंगर जेसन एल्डियन, पूर्व रियलिटी टीवी स्टार एम्बर रोज के साथ कई दिग्गज समर्थन में उतरे हैं.