25 नवंबर से शुरू होगा 18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र, जानें पूरा शेड्यूल

Published

Parliament Winter Session 2024: 18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा. वहीं, संविधान की 75वीं वर्षगांठ यानी 26 नवंबर (संविधान दिवस) को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसद का संयुक्त सेशन आयोजित किया जाएगा. साथ ही संविधान की 75वीं वर्षगांठ भी मनाई जाएगी.

संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने दी जानकारी

यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर दी है. उन्होंने लिखा, “माननीय राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है (संसदीय कार्य की अत्यावश्यकताओं के अधीन). 26 नवंबर, 2024 (संविधान दिवस) पर संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम मनाया जाएगा.”

सरकार कई महत्वपूर्ण बिल कर सकती है पेश

सूत्रों के अनुसार, शीतकालीन सत्र में सरकार कई महत्वपूर्ण बिल पेश कर सकती है. जिनमें वन नेशन वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक जैसे बिल शामिल हैं. इन बिल को लेकर विपक्षी दल द्वारा विरोध की संभावना है. ऐसे में सत्र के दौरान सदन में हंगामा हो सकता है. वहीं, इस सत्र में विदेश मंत्री एस. जयशंकर चीन के साथ हुए समझौतों की जानकारी विस्तार में दे सकते हैं.