बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के हमले से प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दौरा किया और प्रशासन को ‘ऑपरेशन भेड़िया’ के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि प्रशासन भेड़ियों के आतंक को खत्म करने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है।
भेड़िया हमला करता दिखे तो गोली मार दो- सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई से अब तक भेड़िया हमलों में नौ लोगों की जान जा चुकी है और 50 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। पहली घटना 17 जुलाई को सरयू नदी में जल स्तर बढ़ने के बाद सामने आई थी। सीएम ने बताया कि वन विभाग की टीमों को बहराइच भेजा गया है और देखे जाने पर भेड़ियों को मारने के आदेश भी दिए गए हैं।
योगी आदित्यनाथ ने मानव-वन्यजीव संघर्ष को आपदा के रूप में वर्गीकृत किया है और एंटी-रेबीज उपचार भी उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, जिन घरों में दरवाजे नहीं थे, वहां प्रशासन द्वारा दरवाजे भी लगाए गए हैं।
बता दें कि वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन भेड़िया’ के तहत अब तक छह हत्यारे भेड़ियों में से पांच को पकड़ा जा चुका है, जबकि छठे भेड़िये की तलाश जारी है।