Ram temple Flag Video: राम मंदिर के 7 ध्वज स्तंभों का काम गुजरात के अहमदाबाद में जारी, देखें वीडियो…

Published

नई दिल्ली: भगवान राम के भक्तों को जिस दिन का इंतजार था, वो दिन अब दूर नहीं है। मंदिर के प्राणप्रष्ठिता की तारीख का ऐलान हो चुका, निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। इस महा आयोजन में देश व दुनिया से करीब 8000 महमानों के आने का अनुमान है। मंदिर के निर्माण का काम भी लगभग पूरा हो चुका है।

बता दें कि राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल के शुरूआत में 22 जनवरी को देश के प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि उद्घाटन से पहले ही मंदिर निर्माण से सभी काम पूर्ण हो जाएगा।

मंदिर के ध्वज स्तंभों का काम जारी

बता दें कि राम मंदिर में लगने वाले 7 ध्वज स्तंभों को बनाने का काम गुजरात के अहमदाबाद की अंबिका इंजीनियरिंग वर्क्स कंपनी को सौंपा गया है। ध्वज स्तंभों को बनाने का काम जोरो पर है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

कंपनी के एमडी भरत मेवाड़ा ने मीडिया को बताया कि ध्वज स्तंभों को बनाने का काम जोरो पर है। अगर ध्वजों के वजन की बात करें, तो एक मुख्य ध्वज स्तंभ सहित सात स्तंभों का वजन 5500 किलोग्राम है।