By-Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के साथ आज देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. ऐसे में एक ओर जहां मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर अपने प्रतिनिधि को चुन रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों और कार्यकर्ताओं पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है.
मध्य प्रदेश में मतदान केंद्र पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप
मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर भी आज उपचुनाव हो रहा है. जिसमें से विजयपुर विधानसभा सीट के तेलीपुरा पोलिंग बूथ और खाड़ी गांव में लोगों ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि तेलीपुरा पोलिंग बूथ पर रावत समाज के लोगों द्वारा फर्जी वोटिंग (By-Election 2024) की जा रही है. इसके अलावा अंधीपुरा गांव में मतदाताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया था कि वे वोट नहीं डालने दे रहे हैं.
BJP का आरोप, वोटर्स को डरा रहे TMC के बदमाश
मध्य प्रदेश के अलावा पश्चिम बंगाल से भी खबरें आ रही हैं कि कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान केंद्र पर बाधाएं डालने का काम किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल बीजेपी ने एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ताओं को TMC के नेता नजरबंद करवा रहे हैं. बिहार जिले के सीताई सीट से बीजेपी कैंडिडेट दीपक कुमार रॉय ने कहा, “TMC के बदमाश वोटर्स को डरा रहे हैं. पुलिस भी उनकी मदद कर रही है.”
मतदान करने से पहले पुलिस कस्टडी में पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी!
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी को मतदान करने से पहले ही पुलिस ने कस्टडी ले लिया. वहीं, कराहल टीआई भारत सिंह का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को सुरक्षा की दृष्टि से साथ लिया गया है. उन्हें पुलिस की गाड़ी से ही मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कराया जाएगा.
राजस्थान में निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को जड़ा थप्पड़
राजस्थान के टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं नरेश मीना ने पुलिस अधिकारियों से भी धक्का मुक्की की. आरोप है कि नरेश मीना मतदान केंद्र में घुसने का प्रयास कर रहे थे. घटान का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.