World Highest Railway Bridge: दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बनकर हुआ तैयार, सफल रहा ट्रायल

Published
World Highest Railway Bridge
World Highest Railway Bridge

World Highest Railway Bridge: जम्मू कश्मीर के रियासी में रेलवे के लिए दुनिया का सबसे ऊंचे पुल को बनाने का काम अब लगभग पूरा हो चुका है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुल का जायजा लिया। बता दें कि आज दुनिया के सबसे ऊंचे पुल पर ट्रायल ट्रेन चलाई गई।

यह पुल संगलादान को रामवन जिले से जोड़ता है। रेलवे के एक इंजीनियर ने बताया कि पुल पर ट्रेन सेवा बहुत जल्द शुरू होगी। उन्होंने कहा कि हम सब बहुत खुश है कि आज ट्रायल सफल रहा। इस काम को सफल बनाने में लेबर और इंजीनियर ने काफी मेहनत की है, तभी यह काम पूरा हो पाया।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करते हुए लिखा, “चिनाब ब्रिज को पार करने सहित संगलदान से रियासी तक पहली ट्रायल ट्रेन सफलतापूर्वक चलाई गई। यूएसबीआरएल के लिए सभी निर्माण कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। सिर्फ सुरंग नंबर-1 का काम आंशिक रूप से अधूरा है।”

लेखक: रंजना कुमारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *