World News: जॉर्डन में इजरायली दूतावास के पास गोलीबारी, तीन पुलिसकर्मी घायल, एक हमलावर ढ़ेर

Published
World News:

World News: जॉर्डन की राजधानी अम्मान में इजरायली दूतावास के पास गोलीबारी की घटना सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में एक हमलावर मारा गया, जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोलियों की आवाज सुनने के बाद जॉर्डन पुलिस ने दूतावास के आसपास के इलाके को घेर लिया. पुलिस और एंबुलेंस रबियाह इलाके में पहुंची, जहां दूतावास स्थित है. इस दौरान छिटपुट गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं. (World News) पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है, जबकि सुरक्षा बल अपराधियों की तलाश कर रहे हैं. यह क्षेत्र इजरायल के खिलाफ प्रदर्शनों का मुख्य केंद्र रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्डन के करीब 12 मिलियन नागरिकों में से कई फिलिस्तीनी मूल के हैं, जिनके परिवार 1948 में इजरायल के निर्माण के बाद विस्थापित हो गए थे और वे जॉर्डन में बस गए थे. जॉर्डन और इजरायल के बीच शांति संधि पर भी यहां के कई लोग विरोध जताते हैं.

लेबनान में इजरायली हवाई हमले में 20 की मौत

वहीं शनिवार रात को इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर एक हवाई हमला किया, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई है. हमले में एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया गया था. इजराइली अधिकारियों के मुताबिक, यह हमला हिजबुल्लाह के एक शीर्ष कमांडर मोहम्मद हैदर को मारने के उद्देश्य से किया गया था. हालांकि, हिजबुल्लाह ने इस हमले में अपने किसी कमांडर की मौत से इंकार किया और कहा कि हमला उस जगह पर किया गया, जहां उनका कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. हमले में कुल 66 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई गंभीर रूप से जख्मी हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

हमास के खिलाफ प्रदर्शन, बंधकों की रिहाई की मांग

इजरायल के शहर तेल अवीव और यरूशलम में शनिवार रात को हमास द्वारा कैद किए गए बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गए. हजारों लोग सड़कों पर उतरे. इससे पहले, हमास ने दावा किया था कि गाजा के उत्तर में एक इजराइली महिला बंधक की मौत हो गई है.

हमास की अल कासिम ब्रिगेड ने कहा कि एक इजराइली महिला कैदी की मौत हो गई है और अभी भी एक और महिला बंधक की जान को खतरा है. वहीं, इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की और कहा कि वे इस घटना की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर… इलाज के दौरान मौत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *