WPL 2024: दो शहरों में होगी महिला प्रीमियर लीग, इस बार टूर्नामेंट में क्या नया?

Published

नई दिल्ली/डेस्क: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का दूसरा सीजन शुक्रवार को शुरू होगा और खिताबी मुकाबला 17 मार्च तक चलेगा। इस बार टूर्नामेंट को बेंगलुरु और नई दिल्ली में खेला जाएगा। बेंगलुरु में 11 मैच और दिल्ली में भी 11 मैच होंगे।

इस सीजन में मैचों का फॉर्मेट पिछले सीजन की तरह ही रहेगा। कोई बदलाव नहीं है। कुल 22 मैच खेले जाएंगे। पांच टीमों में प्रत्येक टीम दूसरी टीमों के साथ दो बार मुकाबला करेगी।

पहला मैच पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमों, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, यूपी वारियर्स, और गुजरात जाएंट्स के मैच होंगे।

किसी टीम के कप्तान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हर टीम के कप्तान वहीं हैं जो पिछले सीजन में थे। मैच इस बार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे। इस बार कोई डबल हेडर नहीं होगा।

मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 1 एसडी और स्पोर्ट्स 18 1 एचडी पर होगा, जोकि वायाकॉम 18 के पास है। भारत में जियो सिनेमा एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी।

लेखक: करन शर्मा