फाइनल मैच में विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया ने कहा- “ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर देश में सिस्टम से हार गई…”

Published

Wrestler Bajrang Punia: पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है। विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल मैच का टिकट हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं हैं। स्टार रेसलर विनेश ने महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगरी में क्यूबा की युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। जिसके बाद भारत के हिस्से में सिल्वर मेडल आना पक्का है। विनेश की इस उपलब्धि के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की है। साथ ही बजरंग पूनिया ने उन दिनों को भी याद दिलाया है जब दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों ने धरना प्रदर्शन किया, और इंसाफ की गुहार लगाई थी।

“ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर देश में सिस्टम से हार….”

पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में 4 बार की World Champion और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया, उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व World Champion को हराया। मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी, ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी। ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी।