Yogi Cabinet Meeting: सीएम योगी ने मंत्रीमंडल के साथ की बैठक, दोनों डिप्टी सीएम नहीं रहे मौजूद

Published
Yogi Cabinet Meeting
Yogi Cabinet Meeting

Yogi Cabinet Meeting: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शानिवार अपने मंत्रिपरिषद के साथ बैठक की। यह बैठक लोकभवन में की गई। इस दौरान प्रदेश में चल रहे सभी विकास कार्यो का मुख्यमंत्री ने समीक्षा की। बैठक सुबह 11 बजे से बुलाई गई थी जो लगभग एक घंटे तक चली है।

इस दौरान सीएम योगी ने सभी मंत्रियों को विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक शामिल नहीं थे। खबरों के मुताबिक, दोनों उपमुख्यमंत्री इस वक्त दिल्ली में हैं और प्रधानमंत्री मोदी के शपथ के बाद ही वापस लौटेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद बीजेपी को यूपी में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। बीजेपी को यूपी में सिर्फ 33 सीटें ही मिली। जबकि समाजवादी पार्टी को 37 और कांग्रेस को 6 सीट पर जीत हासिल की है।

लेखक: रंजना कुमारी