UP Budget 2023: योगी सरकार ने इस बार किसको क्या दिया, जानिए क्या है खास?

Published

UP Budget 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) ने आज विधनासभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट (Budget) पेश किया। योगी सरकार 2.0 ने अपना दूसर बजट पेश किया। साल 2023-24 का यह बजट 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपये है। जो कि पिछले साल से करीब 75 हजार करोड़ रुपये अधिक है।

वित्त मंत्री ने पूजा पाठ के बाद पेश किया बजट

इस बजट में योगी सरकार ने सुरक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी ज्यादातर योजनाओं पर ध्यान दिया है। इसबार के बजट में सबसे खास बात ये है कि सरकार ने प्रदेश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Kumar Khanna) बजट पेश किया। हालांकि बजट पेश करने से पहले सुरेश कुमार खन्ना अपने घर पर पूजा-पाठ करते नजर आए थे। पूजा-पाठ करते मंत्री जी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

बजट में क्या है खास?

  • किसानों को मिलेगी राहत, प्रदेश के करीब 46 लाख 22 हजार गन्ना किसानों को वर्ष 2017 से अब तक 1,96,000 करोड़ रुपये से अधिक का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया।
  • प्रदेश में लॉ एण्ड ऑर्डर बनाए रखने और महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनश्चित करने हेतु 3 महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जा रहा है।
  • प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को प्रशिक्षण देने की योजना के तहत कौशल विकास मिशन के माध्यम से छह वर्षों में 12 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। 4 लाख 88 हजार युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार कराया गया।
  • स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने के लिए वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट में 3600 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप्स नीति हेतु 60 करोड़ रुपये की व्यवस्था कराई गई है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मार्च 2017 से अब तक 17.62 लाख आवासों की मंजूरी दी जा चुकी है।
  • डिफेंस कॉरिडोर योजना के लिए 550 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
  • पूर्वांचल में विशेष योजनाओं के लिए भी 550 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
  • किसान समृद्धि योजना के लिए 102.80 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है।
  • दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन नीति के लिए 25 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
  • यूपी में 16 घरेलू और 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेंगे।

Written by:- Sarfaraz Saifi, Vice President News