यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार! सूत्र…

Published

नोएडा/उत्तर प्रदेश: नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र से फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूट्यूबर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बता दें कि इस मामले की जांच सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में चल रही थी।

दरअसल, नोएडा में हुई रेव पार्टी में स्नेक बाइट प्रोवाइड कराने के मामले में एल्विश यादव को आरोपी बनाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एल्विश यादव पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम अधिनियम की धारा 284, 289 और 120B के तहत यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि पुलिस एल्विश यादव का मेडिकल कराकर जेल भजने की तैयारी कर रही है। नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव पर मारपीट के आरोप लगाए हैं।

मारपीट मामले में भी हो सकती है पूछताछ!

वायरल हो रहे एक वीडियो के मुताबिक, एल्विश यादव और उसके साथियों ने पीड़ित युवक के साथ साउथ प्वाइंट मॉल में मारपीट की है।

आरोप के मुताबिक, एल्विश यादव ने पार्टियों और क्लबों में सांपों की बाइट यानी स्नेक बाइट प्रोवाइड करने का आरोप भी झेला है। यह कानूनी रूप से गलत है और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

नोएडा पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को सेक्टर-53 थाने में आईपीसी की धारा 149, 147, 323, और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने एल्विश यादव और उसके साथियों को आरोपी बनाया है।

नोएडा पुलिस ने पहले भी एल्विश यादव से पूछताछ की थी, लेकिन जवाब से संतुष्ट नहीं होकर उन्हें फिर से पुलिस स्टेशन बुलाया जा सकता है। ऐसा कहकर पुलिस ने एल्विश को जाने दिया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *